भारत में अगले सप्ताह तक मामलों में आ सकती है कमी: स्टडी

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से जूझ रहे देशवासियों के लिए यह रिपोर्ट कुछ राहत की किरण दिखा सकती है. एक अध्ययन में कहा गया है कि भारत में अगले सप्ताह तक कोविड -19 मामलों की संख्या में कमी आना शुरू हो सकती है. इतना ही नहीं, 30 अप्रैल तक कोरोना संक्रमणों की संख्या में तेज गिरावट आ सकती है. हालांकि, ऐसा तभी संभव है जब देशभर में जारी लॉकडाउन नियमों का लोग सख्ती से पालन करते हैं. यह अध्ययन रिपोर्ट 14 अप्रैल तक जारी लॉकडाउन को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.