पटना. कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन का आज 18वां दिन है। बेगूसराय, सीवान और नवादा के 6 हॉटस्पॉट पूरी तरह सील किए गए हैं। यहां बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी) और पुलिस का पह्ररा है। हॉटस्पॉट वाले इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है साथ ही ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। किसी को घर से निकलने की इजाजत नहीं है। चावल, आटा, नमक, सत्तू, दूध और दवा से लेकर अन्य जरूरी सामान पुलिस-प्रशासन मुहैया करा रहा है। सबसे अधिक 4 हॉटस्पॉट वाले बेगूसराय में बीएमपी की 6 कंपनियां और सीवान में 3 कंपनियां तैनात हैं।
भीड़ के कारण पटना की पांच मंडियां बंद की गईं