लॉकडाउन के बावजूद भी उड़ाई जा रही धज्जियां: मवाना मंडी के गेट पर सोशल डिस्टेंस के कोई मायने नही

मवाना-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की  आशंका को लेकर 14 अप्रैल तक के लिए देश को लॉकडाउन किया गया है। मवाना नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 7 मरीज पॉजिटिव मिलने पर मवाना नगर को जिला अधिकारी अनिल ढींगरा के आदेश पर दो दिन पूर्व ही सील कर दिया गया था। नगर से एक एक किलो मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग करते हुए आने जाने वालो की बंदिश लगा दी गई थी। सोमवार को मवाना मंडी के गेट पर अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी। मवाना मंडी में सोशल डिस्टेंस के कोई मायने नही है। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान खरीदते समय सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है। कोरोना वायरस फैलने से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो गाइड लाइन तैयार की गई है। उसमें बताया गया है कि एक एक मीटर की दूरी पर बनाए रखे।  सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग अधिक से अधिक करे, साथ ही सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए, किसी से मिलते समय हाथ से हाथ न मिलाया जाए आदि बाते बताई गई है। लेकिन मवाना मंडी में सोशल डिस्टेंस लागू होने के बावजूद भी अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सुबह सब्जियां खरीदने आए अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए व बिना सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए सब्जी खरीदते नजर आए। एक तरफ मवाना प्रशासन नगर की सीमाओं को सील करके नगर की जनता की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान रख आदेश का पालन कराने में लगी है। वही हस्तिनापुर रोड पर स्थित मंडी पर अधिकारियों के नियम ताक पर रख आदेशो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। हालांकि इस संबंध में उप जिलाधिकारी ऋषि राज सिंह से फोन पर संपर्क किया गया। लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हो पाया।